श्री बाँके बिहारी, मसवानपुर, कानपुर
भगवतकृपा से सनातन मंदिर चेतना सोसायटी रजि0 की स्थापना सनातन धर्म के प्राचीन जीर्ण – शीर्ण एवं उपेछित मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु की गई है | संस्था का मूल उद्देश्य मंदिरों के माधयम से सनातन धर्म, संस्कृति तथा मानव समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भ्रन्तिओं को समाप्त कर नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करना है | स. मं. चे. सो. वर्तमान समय में मंदिरों का विज्ञान, उनका महत्व एवं आवश्यकता के बारे में विषय विशेषज्ञ विद्वानों एवं संतो के द्वारा जनमानस की चेतना को जाग्रत करने का प्रयास कर रही है |